ट्रेवल करते समय पैसा कैसे  कमाए ताकि  आपके खर्चे निकलते रहे 

ट्रेवल करते समय आप फ्रीलांसिंग कर सकतें हैं,  और पैसा कमा सकतें हैं, जिसके लिए आपके पास एक लैपटॉप जरूरी है 

ट्रेवल करते समय आप अपने साथ एक कैमरा ले सकतें हैं और हाई क्वालिटी फोटो लेकर उसे सटरस्टॉक जैसी वेबसाइट पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं

ट्रेवल करते समय आप स्पोंसरशिप से भी पैसा कमा सकते है आप किसी ब्रांड को मेल कर सकते है अगर उन्हें पसंद आया तो वह आपको स्पोंसरशिप दे सकते हैं 

ट्रेवल करते समय आप सोशल मीडिया से भी पैसे कमा सकतें हैं जिसमे आप अपने मोबाइल से ही नेचर का फोटो लेकर या रील बनाकर पैसा कमा सकतें हैं

ट्रेवल करते समय आप ट्रेडिंग से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह थोड़ा रिस्की है पर  सीखने के बाद आप सासनी से कर सकते हैं 

ट्रेवल करते समय आप आप फैंटेसी गेम खेलकर भी आप बहुत सारा पैसा कमा सकतें हैं लेकिन आपकी ध्यान देना होगा की आप की उम्र 18+ होनी चाहिए 

ट्रेवल करते समय अगर आप कोडिंग जानतें हैं, तो आप के पास पैसे कमाने के ढेर सारे मौके उपलब्ध है जिसमे आप वेब डेवलपमेंट कर सकतें हैं | 

ट्रेवल करते समय अगर आपको किसी खास विषय में अच्छी जानकारी है तो आप स्टूडेंट को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकतें हैं और पैसा कमा सकतें हैं

ट्रेवल करते समय आप  ई-कॉमर्स व्यवसाय भी चलूँ कर सकतें हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकतें हैं