Online Paisa Kaise Kamaye: ऑनलइन पैसा कमाने के 5 सबसे आसान और जुगाड़ू तरीके जिससे महीने के लाखों कमा सकतें हैं

By Manoj Yadav

Published on:

Paisa Kaise Kamaye

Online Paisa Kaise Kamaye: आज के इस डिजिटल ज़माने में सभी लोग ऑनलइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं | हम आपको अपने कंटेंट में 5 ऐसे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से हमने खुद पैसे कमाए हैं | हम आपको जिन तरीको के बारे में बताने वाले हैं उससे आप हज़ारों क्या कई लाख कमा सकते हैं |

Online Paisa Kaise Kamaye:

Online Paisa Kaise Kamaye
Online Paisa Kaise Kamaye

 

इस डिजिटल ज़माने में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है जिसके माध्यम से आप लोग बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं कई लोगों ने कई कंटेंट बनाये होंगे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में आज हम आपको सबसे अलग और यूनिक तरीका बताने वाले हैं अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए (Online Paisa Kaise Kamaye) के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहे हमारे साथ-

आज के ज़माने में आप मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकतें हैं जिसमे आपको ज्यादा हार्डवर्क करने की जरुरत नहीं है आपको स्मार्ट तरीके से पैसा कामना है मैं आपको Online Paisa Kaise Kamaye के बारे में केवल बता सकता हूँ स्मार्ट तरीके का उपयोग करके पैसा आपको कामना है तो एक्शन भी आपको ही लेना पड़ेगा |

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें:

अगर हम ऑनलाइन पैसा कमाने (Online Paisa Kaise Kamaye) के बारे में बात कर रहे हैं तो उसमे कुछ जरुरी चीजे होना जरुरी है |

ऑनलइन पैसा कमाने के लिए जो सबसे पहले जरुरी चीज है वह है एक स्मार्टफोन उसमे मिनिमम 4GB RAM, Android 6+ तथा एक अच्छा Processor का सपोर्ट होना जरूरी है |जितना ज्यादा दमदार आपका प्रोसेसर होगा उतना ज्यादा आप मल्टीटास्किंग कर पाएंगे | और जो दूसरी चीज है कंप्यूटर या लैपटॉप जिससे आप आसानी से पैसा (Online Paisa Kaise Kamaye)कमा सकते हैं |

चलो अब उन तरीकों के बारे में बात करते हैं जिनसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं और आप अपने सपने को साकार बना सकते हैं |

1. Freelancing से रोज पैसा कमाएं:

Freelancing से रोज पैसा कमाएं
Freelancing से रोज पैसा कमाएं

 

फ्रीलांसिंग एक जबरदस्त तरीका है पैसा कमाने का मतलब आप फ्रीलांसर बनकर महीने के लाखों कमा सकते हैं | फ्रीलांसिंग में आपके ऊपर किसी तरह का प्रेसर नहीं रहता है आप ही अपने आप के मालिक होता है जब चाहे काम कर सकते है और अपने करियर को नेक्स्ट लबले तक बूस्ट कर सकते हैं |

कैसे करे फ्रीलांसिंग:

फ्रीलांसिंग के बहुत सारे रूप है इसको कई तरीको से किया जा सकता है जैसे Web Designing, Graphic Designing, Web Development, Digital Marketing etc. जैसे बहुत सारे प्रोजेक्ट आप उठा सकते हैं | जिसके लिए आप आप अपवर्क जैसे प्लेटफार्म पर जाकर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है और आपको प्रोफाइल उस हिसाब से बनानी है जैसी आपकी स्किल है जिसके बाद आप अपने लिए अपवर्क से प्रोजेक्ट उठा सकते हैं |

फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म:
  • Upwork
  • Fiverr
  • Freelancer.com
  • Toptal
  • PeoplePerHour
  • Workana

2. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए:

YouTube Channel
YouTube Channel

 

आपको जानकारी है की गूगल के बाद YouTube दूसरे नंबर पर दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है | YouTube पर रोज के लगभग 122 Million लोग आते है और वीडियो कंटेंट को देखते हैं | यूट्यूब अब ना सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है बल्कि अब यहाँ लोग चीजों को सिखने और उसको अपने जीवन में इम्प्लीमेंट करने के लिए आते हैं |

आपने कई ऐसे यूट्यूबर के बारे में सुना होगा जो यूट्यूब पर कंटेंट डालकर लाखों करोड़ों कमा रहे हैं | आइये जानते हैं की यूट्यूब से Online Paisa Kaise Kamaye.

आज के ज़माने के हिसाब से कोई ऐसा हुनर है जो तहलका मचा दे जिससे दुसरो को मदद मिले या उन्हें एंटरटेनमेंट कर सको तो आप यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हो और दुसरो तक कंटेंट पंहुचा सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जिससे आप स्मार्टफोन के प्रयोग से भी पैसा कमा सकते है |

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं है की आप के पास कोई हाइ फाई कैमरा और माइक हो आज के ज़माने में मोबाइल के ही कैमरे ही बहुत ही जबरदस्त आ रहे हैं जिनका कैमरा DSLR Camera के जैसे ही विडियो रिकॉर्ड करता है और इसी का फायदा उठा कर अपने पुराने मोबाइल फोंने से ही विडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब चैनल पे पोस्ट कर सकते है |

अपनी आवाज को बढ़िया बनाने के लिए चाहे तो अलग से माइक का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि बहुत ही काम दाम में आ जाती है |

यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले आपको समझना होगा की आप क्या करके सबको बीट कर सकते है | सबसे पहले आपको एक ऐसी Niche सेलेक्ट करनी होगी जिसमे आप माहिर हो या जो आपको अच्छा लगे वही Niche पर काम करें पूरी मेहनत और लगन के साथ आपको अपने लिए नहीं बल्कि अपने ऑडियंस के लिए काम करना होगा तभी आप यूट्यूब पर सफल होंगे |

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा:
  • ट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Niche से रिलेटेड एक YouTube Channel बनाना होता है |
  • फिर कन्सिस्टेन्सी के साथ बिना रुके अपने Niche से रिलेटेड वीडियो अपलोड करना होगा |
  • यूट्यूब मॉनेटाइजेशन के लिए और ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके चैनल पर लगभग कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए
  • जब आपका यूट्यूब चैनल मॉनेटाइजेशन क्राइटेरिया पार कर लेता है तब आप को Google Adsens में अकाउंट बनाना पड़ता है |
  • जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल की विडियो को Monetize कर के पैसे कमा सकते है |

3. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

Affiliate Marketing
Affiliate Marketing

 

एफिलिएट मार्केटिंग (Online Paisa Kaise Kamaye) पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसमे आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है जिसमे आप घर बैठे आसानी से लाखों कमा सकते हो | अब आपके मन में आ रहा होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसको कैसे करे तो चलो पूरा डिटेल्स में बात करतें है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में –

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

आसान भाषा में अगर समझें तो तो यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आप एक लिंक के जरिये किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करतें हैं | जब कोई व्यक्ति या कस्टमर आपकी लिंक से प्रोडक्ट या सर्विस को लेता है तो आपको उसका कुछ परसेंट कमीशन मिलता है | आइये जानते हैं की एफिलिएट मार्केटिंग करके (Online Paisa Kaise Kamaye) ऑनलाइन कैसे पैसा कमाएं |

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?

1. अपना विषय चुनें: इसमें सबसे पहले आप अपना कोई ऐसा क्षेत्र चुने जिसमे आपकी रूचि या पकड़ बहुत ही गहरी हो,जैसे कि फैशन, स्वास्थ्य, या तकनीक। इसमें से जिसमे आपका जूनून सबसे ज्यादा हो उसको ही चुने जब आप जुनूनी होते हैं तब आप बहुत ही बेहतर काम कर पाएंगे और प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाएंगे |

2.अपना सही प्लेटफॉर्म चुने: आपको अपनी affiliate link को कहा शेयर करना है उसको भी चुनना होगा | अगर आपको कैमरा पसंद है कमरे के सामने रहना अच्छा लगता है तो आप यूट्यूब चैनल Instagram अकाउंट बना सकते हैं | यदि आपको लिखने का शौख है तो आप ब्लॉग भी बना सकते हैं |

3 अपने ऑडियंस का निर्माण करें: आपको Affiliate Marketing के लिए आपके पास फॉलोवर्स का होना बहुत ही जरूरी है इसके लिए:

  • आपको ऐसे कॉन्टेंट को बनाने की जरूरत है जो आपके दर्शकों के जरूरतो को पूरा करे या उनकी हेल्प करे |
  • सुनिश्चित करें की आपका कंटेंट टार्गेटेड दर्शकों के लिए रिलेवेंट हो और उपयोगी हो |
  • एक नियमित शेडूल पर काम करें ताकि आपके दर्शक आपसे जुड़े और आपकी तरफ आते रहें |

4 वैल्युएबल कंटेंट बनायें: आप जो प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार करना चाहतें है आपको उससे रिलेटेड कंटेंट बनाना पड़ेगा आपको प्रोडक्ट रिवीव, Guides, Tutorials, या Infarmative Articles के रूप में हो सकता है | आपको अपने कंटेंट में affiliate link बहुत ही खास तरीके से करे ताकि आपको प्रमोशन आसान लगे |

4. Quora से पैसा कमाए:

Quora
Quora

 

आप भी अक्शर Google से कुछ सवाल पूछते होंगे तो आपने Quora के बारे में जरूर सुना होगा | Quora एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग सवाल पूछते हैं और सवाल का जवाब देने के लिए वहा उस विषय में जानकारी रखने वाले लोग होतें हैं जो उनके सवाल का जवाब देतें हैं बदले में Quora उनको अच्छा पैसा देता है |Quora से Online Paisa Kaise Kamaye.

Quora में एक खास बात है की वह आपने कंटेंट को पहले दिन से ही मोनेटाइज कर देता है जहाँ आप पहले दिन से ही पैसा कमा सकतें हैं | अगर आप भी किसी विषय (Niche) में खास जानकारी रखतें हैं तो आप भी Quora पर अपना स्पेस बनाकर या जवाब देकर पैसा कमा सकतें हैं |

Quora से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको Quora पर अपना स्पेस बनाना होता है | इसके बाद आप जिस विषय में भी काम करना चाहते हैं आपको उससे सम्बंधित पोस्ट करना होता है | फिर आपके कंटेंट पर जिस हिसाब से ट्रैफिक या व्यू आएगा आपको उस हिसाब से पैसा मिलेगा |

Quora से आप दो तरीको से पैसा कमा सकतें हैं:

Quora Space Subscription : इसमें आप के पास जो हाइ वैलुएबल कंटेंट हो जो लोगों के सीखने में मदद करे उसके लिए आप Subscription के तौर पर कूच पैसे की डिमांड कर सकतें हैं |

Ad Revenue Sharing: इसमें जो आपने कंटेंट डाला है उसको जितने लोग देखेंगे उस हिसाब से ऐड रन होंगे और आपको पैसे मिलेंगें |

5. Facebook से पैसे कमाए:

Facebook
Facebook

 

सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल केवल एंटरटेनमेंट या अपने दोस्तों से बाते करने के लिए करतें है हम आपको बता दे की फेसबुक का उपयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं | फेसबुक से Online Paisa Kaise Kamaye. आप भी फेसबुक पर विडोज़ या फोटो डालकर महीने के लाखों कमा सकते हैं | फेसबुक को आप अपने मोबाइल से भी चलकर पैसा कमा सकतें हैं | इसके लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं चाहिए | इसके लिए आपको केवल दिन के दो से तीन घंटे ही चाहिये जिससे आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हैं |

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक फेसबुक ग्रुप या फेसबुक पोस्ट बनाना पड़ेगा और आपको उसपर कंटेंट अपलोड करना होता है | जैसे जैसे जितना जल्दी आपका वीडियो वायरल होगा उतना जल्दी आप पैसा कमा पायेंगें |

फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप पर आपके पास 10000 Like या Followers हो जायेंगे तब आप अपने कंटेंट को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकतें हैं | इसके लिए आपको Google Play Store से Facebook Studio App डाउनलोड करना होगा | जिसके बाद आप फेसबुक पर काम करके पैसा कमा सकतें हैं |

Leave a Comment

Index